मुजफ्फरपुर के इस स्कूल में निरीक्षण के दौरान अधिकारीयों के उड़े होश, स्कूल के कमरों में बंधे थें भैंस

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बंदरा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियापुर का डीईओ अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गई। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या- 720 है। इसमें 61.25 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय में आवश्यकता से अधिक वर्ग कक्ष का निर्माण पाया गया। आठ कमरों के वर्ग कक्ष के निचले तल्ले को स्थानीय लोग निजी उपयोग में लाते हैं। इन कमरों में पहले भैंस बांधी जाती थी। विद्यालय में बिहार राज्य शिक्षा आधारभूत संरचना निगम की ओर से भवन का निर्माण किया गया है।

Govt School in MP: पढ़ाई के लिए पहली पसंद बने सरकारी स्कूल, प्रवेश लेने  वालों की संख्‍या बढ़ी - Govt School in MP: Government schools became first  choice for studies, Number of

कमरे में भरा हुआ था कचरा

इस भवन की सभी खिड़कियों के शीशे टूटी हुईं थीं। निचले तल्ले पर सभी आठ कमरों का उपयोग साइकिल स्टैंड और मूत्रालय के रूप में किया जाता है। यह देख डीईओ ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। विद्यालय के प्रथम तल्ला पर एक कमरे में अनुपयोगी सामग्री व कचरा भरा हुआ पाया गया।

एक भीतर के अंदर सफाई का निर्देश

विभाग की ओर से निर्देश दिए जाने के बाद भी विद्यालय में अबतक अनुपयोगी सामग्री पाए जाने पर प्रधानाध्यापक की उदासीनता व लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। डीईओ ने प्रधानाध्यापक का वेतन तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करते हुए उन्हें तत्काल विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया है। इसके लिए आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा। कहा है कि अगले दो दिनों में अनुपयोगी सामग्री का निष्पादन कराएं। साथ ही साइकिल स्टैंड और भैंस बांधने वालों को बाहर कर कमरों की साफ-सफाई एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कराएं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading