इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2024 प्लेयर ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी कर दी गयी है. दुबई में 19 दिसंबर, 2023 को ऑक्शन होने वाला है. भारत के 214 खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होंगे, जिसमें बिहार के दो नए खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. पटना के विपीन सौरभ और गोपालगंज के साकिब हुसैन ये दो युवा हैं जिनकका नाम शामिल हुआ है. भारतीय टीम के क्रिकेटर बिहार के पटना निवासी ईशान किशन और गोपालगंज के मुकेश कुमार के बाद नए खिलाड़ियों का नाम आइपीएल में आने से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. आईपीएल में इस बार गोपालगंज के दरगाह शरीफ मोहल्ले के निवासी अली अहमद हुसैन के पुत्र शाकिब हुसैन का नाम ऑक्शन में शामिल है. शाकिब दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

धोनी-गांगुली दोनों मुरीद
चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलिंग के रूप में इनका चयन पहले से हुआ है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सौरभ गांगुली के बेहद चहेते माने जाते हैं, इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि आईपीएल के ऑक्शन में साकिब को चेन्नई सुपर किंग भी ले सकती है. साकिब का बेस प्राइप 20 लाख रुपए है. वहीं, विपीन सौरभ का भी 20 लाख रुपए बेस प्राइज है.
पटना के रहने वाले विपीन सौरभ विकेटकीपर और बेहतर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. पहली बार विपीन सौरभ और गोपालगंज के शाकिब हुसैन का आईपीएल ऑक्शन में नाम शामिल हुआ है. शाकिब की बॉलिंग स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से है.
पिछले आईपीएल में 5 करोड़ में बिके थे मुकेश
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) के लिए गोपालगंज के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पांच करोड़ रुपए में बिके थे. दिसंबर-2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को आईपीएल खिलाड़ी के रूप में पांच करोड़ रुपए की बोली लगातार खरीदा था. उसके बाद घेरलू श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया था. आज मुकेश कुमार अंतराष्ट्रीय स्तर के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं और फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं.