दिसंबर में इस तारीख से होगा खरमास शुरू, जानें जनवरी 2024 में कब से बजने लगेगी शहनाइयां

बिहार : दिसंबर महीने में अब शादी विवाह पर ब्रेक लगने वाला है, क्योंकि खरमास लगने वाला है। यानी खरमास लगने के बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा। खरमास के दौरान बाजार में भी रौनक समाप्त हो जाती है। तो चलिए आज हम आपलोगों को बताने जा रहे हैं कि खरमास कब शुरू होगा और कब होगा समाप्त। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि 2024 के जनवरी में शादी का मुहूर्त कब-कब है? शुभ मांगलिक कार्य कब से शुरू हो जाएंगे।

Rajasthan News: The Auspicious Time Of Weddings Is Starting From Today,  Till December, The Shehnai Will Ring For 38 Days ANN | Wedding Season: आज  से शुरू हो रहे हैं शादियों के

खरमास कब है 2023 में

16 दिसंबर 2023 को शाम के 3 बजकर 58 मिनट से खरमास की तिथि शुरू हो जाएगी। इस दौरान सूर्य देव वृक्ष्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। पूरे एक महीने के लिए शादी के साथ-साथ अन्य मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा।

खरमास 2023 समाप्ति तिथि

खरमास 16 दिसंबर की शाम 3 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ होकर 15 जनवरी को समाप्त होगा। इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से बचना चाहिए। खरमास में वर्जित कार्य 2023,हिंदू पंचांग के मुताबिक खरमास को शुभ समय नहीं माना जाता है। इसलिए इस समय शुभ कार्य करने की मनाही होती है। खरमास में शादी न करने की सलाह दी जाती है।

इस महीने में नया घर खरीदना, कोई संपत्ति खरीदना, नया कारोबार शुरू करने से बचना चाहिए। इस दौरान गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। इस माह में लोगों को नया वाहन नहीं खरीदना चाहिए। इस महीने में लोगों को मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

जनवरी 2024 में शुभ मुहूर्त

जनवरी 2024 में 16, 17, 20,21,22 और 27, 28,30 से 31 जनवरी तक यानी 9 दिन शादी के शुभ दिन हैं। इस दौरान खूब धूम धाम से लोग शादी कर पाएंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading