बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को हुआ। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 16000 से अधिक कैमरे लगाए गए थें। जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही थी।

मालूम हो कि दारोगा के 1275 पदों के लिए यह वेकेंसी निकाली गयी है, भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक ली गयी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले अपने-अपने सेंटर पर रिपोर्ट करना था।

साथ ही परीक्षा में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी व्यापक इस्तेमाल किया गया। कुल 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें, जिसमें कुल 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

