INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने तेजस्वी के साथ दिल्ली रवाना हुए लालू

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने दावा किया कि सभी विपक्षी दलों के नेता मिल-बैठकर ऐसी रणनीति बनाएंगे, जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराया जा सके.

Bihar:लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत 17 को समन,  डिप्टी सीएम बोले- यह सब चलते रहता है - Bihar News: 17 Including Lalu Prasad  And Tejashwi Yadav

लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला

हालांकि इस दौरान वह पीएम मोदी से जुड़े सवाल पर भड़क गए. उन्होंने ने कहा कि हमेशा आपलोग एक ही सवाल पूछते हैं कि नरेंद्र मोदी को कैसे हरा पाएंगे? लालू ने भड़कते हुए कहा, ‘क्या हैं नरेंद्र मोदी? अरे हमसब मिलकर उनको हराएंगे. गठबंधन की बैठक में इसी पर तो बातचीत करेंगे और रणनीति बनाएंगे.

इंडिया गठबंधन की एकता का दावा

इस दौरान आरजेडी अध्यक्ष ने दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन एकजुट है. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर की बैठक में सभी नेता शामिल होंगे और बीजेपी के खिलाफ मजबूत रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग नरेंद्र मोदी को हराकर ही दम लेंगे और यही रणनीति बनाने के लिए हम लोग लगातार बैठक कर रहे हैं.

इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. वह शाम 4 बजे दिल्ली के निकलेंगे. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी दिल्ली जाएंगे. हालांकि इस बार लालू-तेजस्वी और नीतीश के अलग-अलग जाने को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading