बिहार : मौसम में बदलाव आने से राज्य के अधिसंख्य शहरों की हवा काफी खराब हो गई। रविवार को सबसे ज्यादा खराब हवा कटिहार में रिकार्ड की गई। वहां पर वायु प्रदूषण की मात्रा 396 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) रिकार्ड किया गया। कटिहार के अलावा भागलपुर, छपरा, पटना, पूर्णिया, हाजीपुर में भी वायु प्रदूषण की मात्रा 300 एक्यूआइ से ऊपर रहा। गांधी मैदान की हवा खतरनाक राजधानी में गांधी मैदान की हवा काफी खतरनाक हो गई है। यहां की हवा में वायु प्रदूषण की मात्रा 436 एक्यूआइ रिकार्ड किया गया। वहीं दानापुर में 376, इकोपार्क में 331, पटनासिटी में 284 एवं तारामंडल में 248 एक्यूआइ वायु प्रदूषण की मात्रा रिकार्ड की गई।

- कटिहार : 396
- भागलपुर : 366
- छपरा : 340
- पटना : 335
- पूर्णिया : 319
- हाजीपुर : 309
- मुजफ्फरपुर : 283
- किशनगंज : 270
- बेतिया : 244
- मोतिहारी : 239

जिले का पारा लुढ़का, बढ़ी ठंड
जहानाबाद जिले का तापमान न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंच गया है। पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है। ठंड से लोग परेशान हैं। दोपहर में धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। सुबह शाम लोग अपने घर में दूबकने को मजबूर हो जा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों को है। सुबह में कोहरे का धूंध भी रहता है। ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। पहले सुबह मार्निंग वाक्य के शौकीन लोग अब दस बजे के बाद ही दिन की शुरुआत मानकर घर से बाहर निकल रहे हैं।