अयोध्या में माता सीता के गृह प्रवेश के मौके पर यहाँ से भेजा जाएगा गिफ्ट….

सीतामढ़ी. मिथिला की पुरानी परंपरा है. जब बेटी का गृह प्रवेश होता है तो मायके से फल, पकवान, वस्त्र आभूषण समेत कई जरूरत की सामग्री भेजी जाती है. कुछ ऐसा ही उत्साह का माहौल है. रामलला के नए गृह प्रवेश को लेकर पिछले सत्तर साल से टेंट में रह रहे राम लला को अब नया घर मिला है तो लोगों में खुशी है. यह खुशी भारत के अलावा उस मुल्क में भी है, जहां से माता सीता का सीधा संबंध है. इस संबंध के जरिए लोगो खुशी के मारे अभिभूत हैं नेपाल का जनकपुर माता सीता का मायका माना जाता है. नए गृह प्रवेश को लेकर जनकपुरवासी खासे उत्साहित है और अपनी बहन बेटी के लिए गृह प्रवेश के उपलक्ष में कीमती से कीमती सामान नेपाल से आगामी 3 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होंगी. इसको लेकर यहां तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जो सामग्री भेजी जाएगी, उसमें फल मिष्ठान, सूखे मेवे, वस्त्र मिठाई, आभूषण समेत रामलला के लिए धोती गमछा और बनियान तक शामिल है.

Janaki Jayanti: माता सीता का धरती से हुआ था अवतरण, जानकी जयंती पर जानिए  पूजा विधि और उनके जन्म की कथा, janaki jayanti 2021 puja vidhi and katha  mata sita janmotsav

यह सभी सामग्री जनकपुर वासी खुशी-खुशी से भेज रहे हैं और इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. आगामी 3 जनवरी को जनकपुर से मिथिला के लिए 500 की तादाद में लोग यहां से निकलेंगे. जंगल के रास्ते यह काफिला हाईवे पर मिलेगा. 4 जनवरी को नेपाल के चंद्रपुर होते हुए रक्सौल जायेंगे फिर बेतिया में रात्रि विश्राम होगा. 5 जनवरी को कुशीनगर गोरखपुर होते हुए शाम को अयोध्या पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं होगा. 6 जनवरी को नेपाल के लोगों के द्वारा गृह प्रवेश की सामग्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपी जाएगी.

जनकपुर के राम जानकी मंदिर के महंत रौशन दस ने बताया कि अब तक इस पूरी प्रक्रिया को लेकर  नेपाल में सरकारी अधिकारी और पर्यटन विभाग के साथ कुल पांच बैठकें की जा चुकी हैं. इसी प्रकिया के तहत राम जन्मभूमि ट्रस्ट से बात हो चुकी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स मधेश प्रदेश के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा है कि जनकपुर समेत पूरे नेपाल के लोगों में माता सीता के नए घर मिलने से उत्साह का माहौल है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा भी अयोध्या के लिए माता सीता के नए घर मिलने के उपलक्ष में गिफ्ट में कई सारे बेसकीमती सामान भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading