संसद पुस्तकालय भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक संपन्न हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में संसद में सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री ने कहा हम देश को बनाने की सोच रहे हैं लेकिन विपक्ष इसे तोड़ने में लगा है. साथ ही उन्हें विपक्षी नेताओं के व्यवहार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष आलोचना का जवाब मर्यादा में दें. विपक्ष का व्यवहार दुखी करने वाला है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. संसद के शीतकालीन सत्र 2023 के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने को लेकर रणनीति तय की गई.

बता दें कि विपक्षी दलों ने संसद की सूरक्षा में चूक और संसदों के निलंबित किए जाने के मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया. 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के बाद विपक्षी दलों की ओर से लगातार इस मुद्दे को हवा दी गई. सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर हंमागा कर रहे हैं. सांसदों का कहना है कि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर सदन में जवाब दिया जाए. इस हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा से अब तक कुल 92 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. विपक्षी दलों को अब एक और मुद्दा मिल गया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र का मजाक बताया.

इससे पहले सात दिसंबर को नई दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई थी. इसमें हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी का स्वागत किया गया था. बैठक में पीएम के पहुंचते ही भाजपा सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका स्वागत किया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.