शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती के बाद जिला स्तर पर भी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है।पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में स्कूलों में सफाई नहीं होने और बच्चों की कम उपस्थिति पर झाड़ लगाई। डीईओ ने निर्देश दिया कि शिक्षक कक्षा के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे।


50 प्रतिशत से कम उपस्थिति हुई तो क्षेत्र के बीईओ पर होगी कार्रवाई
डीईओ ने कहा कि कुछ स्कूलों में बच्चों उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। इसको लेकर कई प्रधानाध्यापकों का वेतन भी रोका गया है। यदि किसी स्कूल में बच्चों की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति होती है तो संबंधित क्षेत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) पर भी कार्रवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में होने वाली गतिविधि को ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना है। बहुत जगहों से शिकायत मिल रही है कि स्कूलों द्वारा ई-शिक्षा पोर्टल पर आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ वहां के बीईओ का भी वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।