इंडिया अलायंस की बैठक से क्यों निकल गए CM नीतीश?, जेडीयू का बड़ा बयान

एक तरफ जहां देश की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बिहार का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं और जल्द ही भारतीय गठबंधन यह तय कर सकता है कि 2024 में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. हालांकि, दिल्ली में हुई इंडिया अलायंस की चौथी बैठक के बाद बीजेपी कई सवाल भी उठा रही है, जिसमें सुशील कुमार मोदी ने ये दावा किया है कि, ”लालू यादव के करीब होने के चलते ललन सिंह हटाए जा सकते हैं.” वहीं इंडिया एलायंस की बैठक के तुरंत बाद नीतीश कुमार निकल गए थे, जिसको लेकर बीजेपी नेता भी इस मुद्दे पर उन पर हमलावर हैं. गुरुवार (21 दिसंबर) को जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया, जिसके बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.

CM Nitish Kumar order to officers to bring back migrants from other states within 7 days - नीतीश कुमार का अधिकारियों को आदेश- जो भी लोग बिहार वापस आना चाहते हैं उन्हें

आपको बता दें कि इंडिया एलायंस की बैठक के तुरंत बाद नीतीश कुमार निकल गए थे, इसको लेकर संजीव सिंह ने कहा कि, ”बैठक खत्म होने के बाद कोई क्या करेगा? बैठक समाप्त होने के बाद निकलना स्वाभाविक है.” आगे उन्होंने कहा कि, ”ब्रीफिंग के लिए किसी को अधिकृत कर दिया गया था, इसलिए नीतीश कुमार नहीं थे.” साथ ही उन्होंने कहा कि, ”अच्छे से इंडिया गठबंधन लड़ेगा और मिलकर लड़ेगा. रिजल्ट भी आएगा, सीट शेयरिंग की बात भी हो गई है. 15 से 20 दिनों के अंदर सीट शेयरिंग की बात हो जाएगी.” वहीं आगे पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि, ”जो बिहार के हित में होगा वही होगा.”

कौन होगा जेडीयू का अध्यक्ष ?

आपको बता दें कि आगे संजीव सिंह ने कहा कि, ”सुनील कुमार पिंटू पहले से ही बीजेपी के थे. वह फिर बीजेपी में जाएंगे. उनके बयान से हमें कोई असर नहीं पड़ने वाला है. कितने सांसद आते हैं कितने जाते हैं.” साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ”जेडीयू का अध्यक्ष कौन होगा, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन हटना-लगना तो लगा रहता है. ये कोई मुद्दा नहीं है.”

संजीव सिंह ने केके पाठक की तारीफ की

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के संबंध में संजीव सिंह ने कहा कि, ”वे अच्छा काम कर रहे हैं. मैं उनका समर्थन करता हूं. गांव की जनता केके पाठक के काम से खुश है. शिक्षा का स्तर बढ़ गया है. मैं पहले भी स्कूल जाया करता था और अभी भी जाता हूं, तो पहले से अब की व्यवस्था मजबूत हुई है.”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading