
बैठक के दौरान ही यूपी जदयू के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने यूपी प्रभारी श्रवण कुमार के कार्यशैली पर सवाल उठाए. जिसके बाद मामला गरमा गया और नीतीश कुमार के सामने ही दोनों नेता के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई. दोनों में से कोई मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिसके बाद सीएम ने दोनों को समझाया और मिलकर काम करने की सलाह दी, तब जाकर मामला शांत हुआ.

ललन सिंह के इस्तीफे की वजह
विजय चौधरी ने कहा कि आगामी चुनाव में ललन सिंह चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह काफी व्यस्त रहेंगे. इस कारण से वह अध्यक्ष पद को संभालने में असमर्थ है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस्तीफे की यह वजह सामने आई है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष यह दावा कर रही है कि ललन सिंह के लालू यादव से बढ़ती नजदीकियों की वजह से नीतीश कुमार नाराज चल रहे थे और इसी वजह से उनसे इस्तीफा मांगा गया है. तीसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि ललन सिंह से पार्टी के नेता खुश नहीं थे और यह बात नीतीश कुमार तक पहुंच गई. इससे पहले भी नीतीश पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, विधान पार्षद के साथ बैठक करते रहे हैं और इसके बाद ही यह फैसला लिया गया.