बिहार : अमृत भारत ट्रेन में सवार बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स में मिथिला संस्कृति की झलक दिखाई है. इस ट्रेन में सवार श्रद्धालु यात्रियों का दरभंगा जंक्शन पर अभिनंदन किया जाएगा और जंक्शन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. बता दें कि मिथिला के पवन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का ससुराल है और माता जानकी का मायका. अयोध्या धाम से मिथिला की पावन धरती दरभंगा के लिए चली यह ट्रेन शनिवार की रात पहली बार दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. विशेष तकनीकी से तैयार अमृत भारत ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु यात्रियों का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की शाम से ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा.

16 स्लीपर, 04 अनारक्षित और 02 दिव्यांग कोच वाली यह ट्रेन दरभंगा से कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ के रास्ते आनंद विहार जाएगी.अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और अनारक्षित श्रेणी कोच वाली ट्रेन के माध्यम से दरभंगा सहित मिथिला के लोग कम किराया में अत्याधुनिक सुविधा का लाभ लेते हुए यात्रा कर सकेंगे. यह ट्रेन दरभंगा से 01.55 में प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 में आनंद विहार पहुंचेगी, वहीं आनंद विहार से 04.10 में प्रस्थान कर अगले दिन 12.35 में दरभंगा पहुंचेगी.

केसरिया रंग की अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसका किराया भी सामान्य रखे जाने की सभावना है.अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया अभी देशभर में दौड़ रहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15-17% ज्यादा रहने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, 50 किमी तक की न्यूनतम दूरी के लिए सेकंड क्लास कोच का किराया 35 रुपये तक होगा.फिलहाल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यह किराया 30 रुपये है. स्लीपर क्लास के लिए 15 किमी का किराया 46 रुपये जबकि 50 किमी तक की दूरी का किराया 65 रुपये रेलवे की ओर से रखे जाने की उम्मीद है.