मुजफ्फरपुर : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में पूर्व सांसद आनंद मोहन कुढ़नी पहुंचे। इस दौरान पूर्व सांसद कुढ़नी, सुबधिया, कल्याणपुर, गोरीहारी एवं गोरौया में जन-संपर्क कर बैठक की।
उन्होंने कहा कि आज देश की व्यवस्था मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है. राम मंदिर के नाम पर केवल प्रचार प्रसार हो रहा है. राम मंदिर जैसे आस्था के मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं। उन्होंने पटना गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली में लोगों को आने का आमंत्रण दिया।

कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता चंदन कुमार भास्कर ने कहा कि कुढ़नी प्रखंड की भागीदारी रैली में सबसे अधिक होगी. साथ ही बिहार के राजनीति को नै दिशा मिलेगी. मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव आसिफ अली, ठाकुर हरकिशोर सिंह, मनोज सिंह, मुखिया दिलीप सिंह, मुखिया बृजेश सिंह, प्रशांत परिमल, पप्पू सिंह, पूर्व मुखिया नुनु सिंह, लक्की, प्रकाश सिंह, छोटू सिंह, ललन सिंह, राजा, शशि भूषण, अक्षय कुमार, राजा पासवान, ललन दीवाना, ना, पूर्व पूर्व म मुखिया पप्पू पासवान एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।