सियासी हलचल तेज : कल बनाए जा सकते हैं नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के संयोजक

इंडी गठबंधन की शनिवार को होने जा रही बैठक वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस गठबंधन का संयोजक बनने की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसका संचालन करेंगे। इसमें नीतीश कुमार सहित गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि घटक दलों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्हें एजेंडा भी बता दिया गया है। संयोजक की घोषणा पहला एजेंडा हो सकता है।

Nitish Kumar | Bihar Chief Minister Nitish Kumar not angry at all, asserts  JD(U) president who accompanied him to Bengaluru - Telegraph India

नीतीश कुमार के फार्मूला के तहत सीट शेयरिंग पर चर्चा

इसके अलावा नीतीश कुमार के फार्मूला के तहत भाजपा के एक के मुकाबले विपक्ष का एक उम्मीदवार देने पर भी बातचीत होगी। नीतीश लंबे अरसे से कह रहे हैं कि घटक दलों के बीच लड़ने वाली सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द हो। सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर सभी दलों की सहमति मिलने के बाद ही बैठक की तिथि तय की गई है।

तेजस्वी ने संयोजक बनाने तो जेडीयू ने पीएम उम्मीदवार बनाने की रखी मांग

तेजस्वी यादव ने जहां नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया तो वहीं बिहार सरकार में जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार के अनुभव और काम को दखते हुए उन्हें तो पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।

सीट बंटवारे पर क्या बोले नीतीश के मंत्री ?

इंडी गठबंधन में सीट बंटवारे पर नीतीश कुमार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व सारी चीजों को देख रहा है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट किए। देशभर की जनता का हमारे नेता के प्रति लगाव बढ़ रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading