अग्निवीर अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए देना होगा टाइपिंग टेस्ट

मुजफ्फरपुरः अग्निवीर बहाली में जाने वाले युवाओं को अब क्लर्क और स्टोरकीपर श्रेणी के पद के लिए टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. यह नया नियम अग्निवीर बहालीसत्र 2024-25 से लागू होगा. नए नियम को लेकर सेना के अधिकारियों ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. साथ ही देश के सभी सेना भर्ती बोर्ड को भी पत्र भेजकर अगले सत्र से नये नियम के अनुपालन करने का निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड को भी ये पत्र प्राप्त हुआ है.

Agniveer recruitment starts in 15 districts of MP from September 1 agniveer  bharti rally today mpap | पते की खबर: 1 सितंबर से MP के इन जिलों में  अग्निवीर की भर्ती शुरू, जानिए पूरी जानकारी | Hindi News, Madhya Pradesh - MP

8 जिलों के अभ्यर्थी आते हैं मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर समेत 8 जिलों के अभ्यर्थियों की परीक्षा मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड लेता है. टाइपिंग का मानक क्या होगा, इसकी जानकारी बहाली अधिसूचना जारी होने पर अभ्यर्थियों को दी जाएगी. चक्कर मैदान स्थित मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण शामिल है. बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड निदेशायल के एक अधिकारी ने नये बदलाव की पुष्टि करते हुए बताया कि नया बदलाव 2024-25 की सभी अग्निवीर बहाली से होगा.

टाइपिंग टेस्ट का मानक अभी तय नहीं

बताया जाता है कि टाइपिंग टेस्ट के लिए अभी मानक तय नहीं हुए हैं, लेकिन चर्चा है कि अंग्रेजी और हिंदी भाषा के लिए क्रमशः 35 और 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड तय की जा सकती है. जिसकी जानकारी अधिसूचना में दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि सेना भर्ती बोर्ड को आउटरीच प्रोग्राम आयोजित करना है। इसमें अग्निवीर से जुड़े नये और पुराने तथ्य की जानकारी भी देनी है.

अग्निवीर क्लर्क स्टोरकीपर की योग्यता

सेना भर्ती बोर्ड के अनुसार, 12वीं पास युवा ही अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर पद के लिए योग्य हैं. अभ्यर्थी का 60 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. विज्ञान, वाणिज्य और कला, किसी भी संकाय के अभ्यर्थी इस पद के लिए योग्य हैं.

पूर्णांक 60 फीसदी होना जरूरी

हालांकि, पूरा पूर्णांक 60 फीसदी के साथ सभी विषय में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना भी जरुरी है. क्लर्क पद के लिए अंग्रेजी, गणित, एकाउंट और बूक किंपिंग विषय अनिवार्य है. इसमें 50 प्रतिशित या उससे अधिक अंक होना चाहिए. साथ ही उम्र 17 से साढ़े 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading