मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे दिल्लीवासी, जानें फुल प्लान

मुजफ्फरपुर : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लीची व उससे बने उत्पाद की बिक्री के लिए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के तहत मुजफ्फरपुर अहियापुर निवासी कृष्ण गोपाल सिंह को एक महीने के लिए स्टॉल मिला है।वे 12 मई को पुरानी दिल्ली में एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत बने स्टॉल में बिक्री शुरू करेंगे। जंक्शन पर लीची व उससे बने उत्पाद का स्वाद दिल्ली के लोगों को भी मिलेगा। उन्हें लीची का जूस, पल्प व विभिन्न उत्पादों के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही जगह सब मिल जाएगा। कृष्ण गोपाल एग्रो एंड डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के साथ लीची किसान भी हैं।

For the first time through CSC the litchi farmer of Muzaffarpur has sold  his litchi to a London buyer : CSC के माध्यम से पहली बार मुजफ्फरपुर के लीची  किसान ने अपनी

पहली बार होगा ऐसा

उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली में पहली बार जीआइ टैग लीची से बने उत्पाद को प्रदर्शित करने व बेचने का अवसर मिलेगा। वहां पर अभी हैंडलूम व उससे बने उत्पादों की बिक्री हो रही है। उसके बाद मखाना, फिर एक महीने के लिए कास्मेटिक सामग्री की बिक्री होगी। उनको 12 मई से लीची व उससे बने उत्पाद की बिक्री के लिए स्टॉल दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि लीची के सीजन में दो महीने तक दिल्लीवासियों को भरपूर लीची खिलाएंगे। उसके बाद लीची का जूस व पल्प का मजा ले सकेंगे। इस बार एक टन लीची जूस बिक्री करने की योजना है।

दिल्ली में कई जगहों से लीची जूस की डिमांड भी आने लगी है। वह मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर आदि जगहों से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि जगहों के लिए लीची भेजते हैं। ट्रेन से देरी होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो से लीची मुंबई भेजते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading