पटना: आज इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस वर्चुअल बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और डीके राजा सहित 14 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे इस वर्चुअल मीटिंग में नहीं जुड़े हैं. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के लिहाज से इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.
सीट शेयरिंग का निकलेगा फॉर्मूला
वर्चुअल बैठक में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक मनाया जाने पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि अभी तक बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कांग्रेस की ओर से लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो रही है. जहां तक बिहार की बात है तो जेडीयू ने कांग्रेस के साथ कोई बातचीत नहीं की है. जेडीयू का साफ कहना है कि उनका गठबंधन आरजेडी से है, इसलिए आरजेडी के नेता ही कांग्रेस से बातचीत कर सीट शेयरिंग पर फैसला लेंगे. उसके बाद जेडीयू की आरजेडी से बातचीत होगी.

राहुल की यात्रा पर भी होगी चर्चा
वर्चुअल बैठक कांग्रेस की ओर से बुलाई गई है. ऐसे में इस बैठक पर सबकी नजर है, क्योंकि 14 जनवरी से राहुल गांधी एक बार फिर से यात्रा भी शुरू करने वाले हैं. उस पर भी चर्चा संभव है. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है.
अबतक गठबंधन की चार बैठक
आपको याद दिलाएं कि इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. उसके बाद बेंगलुरु में फिर मुंबई में और दिसंबर में दिल्ली में बैठक हुई थी. अब यह वर्चुअल बैठक होने जा रही है. आज की बैठक में संयोजक के नाम को लेकर कोई फैसला हो सकता है.