भागलपुर: अयोध्या में रामलला के दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इसलिए कि अयोध्या के लिए भागलपुर से सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन को अब भागलपुर के लोगों के लिए रेलवे यहां से सीधी ट्रेन चलाने जा रहा है।

आस्था स्पेशल के नाम से चलने वाली ये ट्रेन सोमवार की रात 12:11 बजे आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 12:16 बजे भागलपुर से रवाना होगी। ये ट्रेन पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के न्यू बोंगाईगांव स्टेशन से चलकर भागलपुर और जमालपुर होते हुए बनारस होते हुए अयोध्या जाएगी। ट्रेन सोमवार पांच फरवरी को न्यू बोंगाईगांव से रवाना होगी। वापसी में बुधवार सात फरवरी को रात 8:30 बजे अयोध्या से भागलपुर होते हुए आगे जाएगी। ट्रेन में 24 आइसीएफ रैक होंगे।
मुंगेर रेल पुल उद्धाटन के आठ वर्ष बाद सिर्फ तीन ट्रेन का परिचालन
बेगूसराय। मुंगेर रेल सह सड़क पुल के उद्घाटन के लगभग 8 वर्ष बाद भी सिर्फ तीन ट्रेनों का परिचालन किए जाने पर पूमरे दैनिक रेल यात्री संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेल मंत्री से पुल की स्थापित क्षमता को अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की मांग की है।

उन्होंने आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा नियमित व उपयुक्त रेल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में पूमरे दैनिक रेल यात्री संघ के संस्थापक महासचिव राजीव कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान में मुंगेर-बेगूसराय के बीच सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन, एक दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन व एक साप्ताहिक ट्रेन ही चल रही है। बेगूसराय के अलावा मुंगेर-खगड़िया रूट का भी हाल यही है। इस मार्ग से पर्याप्त संख्या में और उपयुक्त समय पर आज तक उम्मीद के अनुरूप कहीं के लिए कोई भी उचित रेल सुविधा बहाल नहीं हो सकी है।