बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. यह परीक्षा राज्य भर में 1 फरवरी से 1522 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 परीक्षा के लिए कुल 16 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं 25 छात्रों पर एक इंविजिलेटर की तैनाती की जाएगी. बिहार बोर्ड ने सभी केंद्रों को पूरी तरह से तैयार रखने का भी निर्देश दिया है.

इसके अलावा बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या मैट्रिक और कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपियों की जांच नवनियुक्त शिक्षक भी करेंगे. इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बीएसईबी को एक पत्र भी लिखा है. लिखे पत्र में कहा गया है कि मूल्यांकन से पहले शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. मूल्यांकन के लिए कार्यानुभव को शिथिल किया गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि नई बहाली के सभी शिक्षक मूल्यांकन के लिए योग्य हैं.
