प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत 21 जनवरी को खगड़िया आ रहे हैं। वे चौथम के हटिया मैदान में किसान जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे। किसान जन आक्रोश सभा का आयोजन बिहार किसान मंच के बैनर तले किया गया है। इसको लेकर बिहार किसान मंच की ओर से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बेलदौर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में किसानों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अश्विनी शर्मा ने किया। संचालन डा. नीतीश कुमार ने किया। इस मौके पर सभी ने 21 जनवरी को आयोजित किसान जन आक्रोश सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया। निर्णय लिया गया कि बेलदौर से बड़ी संख्या में किसान जम-जुटकर चौथम पहुंचेंगे।

‘किसानों के हित में लगातार आंदोलन जारी है’
बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित के लिए लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि खगड़िया के अधिकांश राजनीतिज्ञ दलों और नेताओं को किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिले के 1847 हल्का में से 76 हल्का के जमाबंदी रजिस्टर दो गायब है।

‘जब सरकार के पास रिकॉर्ड नहीं है…’
उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास रिकॉर्ड नहीं है, तो भू-स्वामी के पास कैसे रहेगा। बेवजह भू-स्वामियों, किसानों को परेशान किया जा रहा है। एसएच-95 में किसानों की जमीन जा रही है। उन्होंने कहा कि समुचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर बिहार किसान मंच संघर्षरत है। टुडू ने कहा कि 21 जनवरी को चौथम में आयोजित किसान जन आक्रोश सभा को किसान नेता राकेश टिकैत, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व सांसद अरुण कुमार समेत विधायक सुधाकर सिंह, प्रख्यात अधिवक्ता सुनील फौजी आदि संबोधित करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से वहां पहुंचने की अपील की।