प्रशांत किशोर ने कर दिया है बड़ा खेला, यूथ क्लब बनाने का किया ऐलान

एक वोट देकर जिसे आप राजा बनाते हैं वह आदमी ढाई लाख करोड रुपये की तिजोरी की चाबी का मालिक बन जाता है। उतनी बड़ी तिजोरी की चाबी आपने उसे मुफ्त में ही दे दी है। आप गरीब नहीं रहेंगे तो कौन रहेगा।

वोट जिसे देना है, उसकी कीमत वसूल कीजिए: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि यही बात बताने के लिए आए हैं। हम वोट नहीं मांगते हैं। हम यही मंत्र सीखा रहे हैं कि वोट जिसे देना है, उसकी कीमत वसूल कीजिए। उक्त बातें जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को तेघड़ा प्रखंड के इंदिरा ज्योति हाई स्कूल, पकठौल में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

प्रशांत किशोर ने किया यूथ क्लब बनाने का ऐलान

उन्होंने कहा कि यूथ क्लब बनाया जा रहा है। इसके दो उद्देश्य हैं। उन्होंने पाया कि पिछले 30 वर्षों में सिर्फ 1250 परिवार के लोग ही विधायक और सांसद बने हैं। दल कोई जीते, व्यवस्था कोई बने, लेकिन नेता और परिवार वही रहता है। ये सिर्फ राज्य स्तर की बात नहीं है। हर प्रखंड में, हर विधानसभा, हर लोकसभा में चार-पांच परिवारों का कब्जा है। इसको तोड़ने के लिए वे क्लब बनवा रहे हैं। बिहार में हर पंचायत में आज से दस ऐसे बच्चों को चुना जाए तो राजनीति करना चाहते हैं। उनके पिता या दादा विधायक और सांसद नहीं हैं।

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- 'बिहार में अवैध शराब के कारोबार में  लड़कियां भी शामिल' | Prashant Kishore gave a big statement said Girls are  also involved in illegal liquor business

इस क्लब के जरिए राजनीतिक और सामाजिक प्रशिक्षण दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि जन सुराज यूथ क्लब के जरिए राज्य में एक लाख लोगों को राजनीतिक और सामाजिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने 10 किलोमीटर पदयात्रा की। इस दौरान वे तेघड़ा प्रखंड के पकठौल, फरदी, पिपरा दोदराज, बहरबन्नी, परबंदा, जगदर होते हुए वीरपुर प्रखंड की सीमा में प्रवेश किए। पदयात्रा के क्रम में उन्हाेंने कई जगह पर रुक कर लोगों से संवाद भी किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading