25 जनवरी को बिहार में बदल जाएगी सरकार : जीतन राम मांझी

पटना: क्या 25 जनवरी को बदल जाएगी बिहार की सरकार? क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?. क्या जेडीयू फिर से एनडीए का हिस्सा होगा?. दरअसल हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने एक ट्वीट कर बड़ा सियासी बम फोड़ दिया है. अपने ट्वीट में मांझी ने अपने सभी विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में रहने का निर्देश दिया है.

बीजेपी Nitish Kumar को एनडीए में लेती है तो...', बोले पूर्व सीएम Jitan Ram  Manjhi - Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi slams Nitish Kumar over  discussion on coming back to NDA

क्या बोले जीतन राम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो ने शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट कर लिखा, ”दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा. जय बिहार.”

पहले भी जीतन राम मांझी ने किया था दावा

जीतन राम मांझी के दावे के सियासी चर्चा एक फिर तेज हो गई है, कि बिहार में 25 जनवरी को कुछ बड़ा होने वाला है. बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या बिहार में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. इससे पहले भी मांझी बिहार में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट को लेकर ट्वीट कर चुके है.

‘सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट’

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने 14 जनवरी को ट्वीट कर लिखा था कि ”राज्य में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट से कुछ अधिकारियों से ज्यादा राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता परेशान हैं. राजद के लोग इस सोच में परेशान है कि फ्लैक्स में नीतीश जी का फोटों दें कि ना? वैसे जो भी परिवर्तन होगा वह राज्यहित में होगा.”

नीतीश से मुलाकात पर क्या बोले तेजस्वी?

बता दें कि बिहार में तमाम सियासी चर्चाओं के बीच शुक्रवार सुबह 11:30 बजे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. तीनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक चर्चा हुई. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading