दरभंगा से अयोध्या जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में इस तारीख तक सभी सीटें फुल….

दरभंगा से अयोध्या वाया दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (15557) में चार मार्च तक सीटें फुल हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर 23 जनवरी यानी मंगलवार को सात मार्च से ट्रेन में सीटें खाली जा रही हैं। चार मार्च तक आरएसी बताया जा रहा है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है। दरभंगा जंक्शन से पहली जनवरी ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के नौ कोच एवं एसएलआरडी के दो सहित कुल 24 कोच हैं।

Ayodhya से Darbhanga के बीच इन 12 स्टेशनों पर रुकेगी Amrit Bharat Express,  13 घंटे में पूरा होगा सफर; जानिए रूट और टाइमिंग - Amrit Bharat Express will  stop at 12 stations

पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को दिखाई थी हरी झंडी

बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दरभंगा के लिए रवाना किया था। यह ट्रेन नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन दरभंगा से सोमवार और गुरुवार को और आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को संचालित हो रही है।

हवाई सेवा भी हुई महंगी

वहीं, दरभंगा से अयोध्या के लिए एक फरवरी से स्पाइसजेट कंपनी विमान सेवा शुरू कर रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू है। हालांकि, हवाई सेवा से रामलला का दर्शन करने लिए यात्रियों की जेब अच्छी-खासी ढीली हो सकती है। स्पाइसजेट की वेबसाइट पर मंगलवार को दो फरवरी के लिए दरभंगा से अयोध्या का हवाई किराया 8,320 रुपये बताया जा रहा है।

वहीं, तीन एवं चार फरवरी को घटकर 2,922 इसके बाद पांच फरवरी को किराया में फिर इजाफा करते हुए 7,900 रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि एक फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिए विमानों का आवागमन शुरू होगा। दरभंगा एयरपोर्ट से सुबह 11:20 बजे स्पाइसजेट की एसजी-3423 फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ेगी, जो अपने निर्धारित समय 12:30 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं अयोध्या से दरभंगा के लिए सुबह 09:40 बजे एसजी-3422 फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो तय निर्धारित समय 10:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading