जेडीयू-बीजेपी के बीच ठनी रार, कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सियासत तेज….

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी जयंती के मौके पर बुधवार को भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती मनाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीन महीने पहले आरक्षित मिलर स्कूल मैदान नहीं दिया गया। स्कूल मैदान में जदयू के कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए पंडाल बनाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। भाजपा की ओर से मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन मैदान को लेकर भाजपा और जेडीयू में विवाद छिड़ गया। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ऐलान कर दिया कि अब वे बीच सड़क पर जननायक की जयंती मनाएंगे। प्रशासन और सरकार को रोकना है तो रोक ले।

Bjp Vs Jdu Parties Blaming Each Other To Spoil Names In Bihar Politics News  In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar:जदयू-भाजपा में जुबानी जंग  तेज, एक-दूसरे के लिए भ्रष्ट,

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी घोषणा के अनुसार ही आज वीरचंद पटेल पथ पर कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क को मैदान बनाया और ट्रक को मंच। फिर उस मंच से नेताओं ने हुंकार भरी। प्रशासन भी पूरी तरह से बैकफुट पर रहा।

भाजपा नेताओं ने भरी हुंकार

बिहार भाजपा की तरफ से जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस शताब्दी वर्ष पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा कार्यालय के सामने बीच सड़क पर ट्रक पर मंच बनाया गया। सड़क पर ही भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर एवं कुर्सी लगाकर भाषण सुना। भाजपा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की वजह से प्रशासन ने सड़क की एक लाइन को बंद करा दिया। बाहरी वाहनों के घुसने पर पाबंदी लगा दी। आयकर गोलबंर पर ही बैरिकेडिंग कर वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने सड़क पर बने मंच से हुंकार भरी। कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा, विप में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी समेत बड़ी संख्या में नेता व हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

‘कार्यक्रम में बाधा डालने के मकसद से…’

भाजपा नेताओं ने कहा कि हमलोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर मिलर स्कूल ग्राउंड को बुक कराया था, लेकिन कार्यक्रम में बाधा डालने के मकसद से 23 जनवरी को उस मैदान को जेडीयू के लिए बुक कर दिया। यह पूरी तरह से गलत है। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जननायक को भारत रत्न का सम्मान देकर बिहार के 36 प्रतिशत अतिपिछड़ों को सम्मानित करने का काम किया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading