बिहार: आगामी 15 फरवरी से प्रारंभ हो रही बिहार विद्यालय समिति की मैट्रिक परीक्षा की दो जोन से निगरानी की जाएगी। परीक्षा को लेकर दोनों अनुमंडल में दो अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। अलावा इसके प्रत्येक चार परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ता टीम की भी तैनाती की गई है।

जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। 29 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 55 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। इनमें छात्रों की संख्या छात्राओं की अपेक्षा अधिक होगी। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाने के साथ ही सभी केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।

परीक्षा को लेकर तैनात किए जाएंगे 1800 वीक्षक
मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए इस बार बनाए जा रहे 29 परीक्षा केंद्रों पर करीब 1800 वीक्षकों को तैनात किया जाएगा। वीक्षकों को परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त करने की दिशा में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्य में पूर्ण रूप से गोपनीयता रखने के निर्देश दिए गए हैं।