मुजफ्फरपुर में धूमधाम से मनाया गया 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को लेकर सभी ई.आर.ओ. और ए.ई.आर.ओ. सहित निर्वाचन कार्य पालिका एजेन्सी उपस्थित हुए। जहां दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वागत गान गाकर अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार ने बारिकी से और विस्तृत ढ़ंग से एस.एस.आर. की उपलब्धि के साथ-साथ मतदान एवं लोकतंत्र के महत्ता को बताया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र सफल और सशक्त लोकतंत्र है, जिसमें तमाम वर्गों के 18 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त कर चुके लोगों का सुगमता के साथ भागीदारी होती है।

मतदाता दिवस पर लोगों को विशेषकर ट्रांसजेण्डर एवं नव वोटर को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पूरी टीम और ई.आर.ओ.एवं ए.ई.आर.ओ. ने कुशलता के साथ एस.एस.आर. का कार्य किया, जिसके लिए वे निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोतीपुर, मीनापुर एवं सरैया तथा अंचलाधिकारी मुशहरी को पी.एस.ई. और डी.एस.ई., नाम जोड़ने में बेहतर कार्य करने को लेकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

निर्वाचन में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं द्वारा शपथ ली गई। साथ ही स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को बनाये रखने हेतु धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा से प्रलोभित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी ने सभा भवन में शपथ लिया। इससे पूर्व भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नव मतदाताओं जो 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पी.डब्लू.डी. आईकाॅन अभ्युदय शरण सहित पांच दिव्यांगजनों एवं थर्ड जेण्डर मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। 

एस.एस.आर. अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बरूराज के डाटा इन्ट्री आपरेटर उज्जवल कुमार मुजफ्फरपुर क्षेत्र के डाटा इन्ट्री आपरेटर अभिमन्यु कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 21 बी.एल.ओ. को भी पशस्ति पत्र मिला। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। वहीं आर.जे. आकांक्षा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर गायिका अंकिता ठाकुर द्वारा स्वागत एवं मतदाता गान द्वारा मधुर गायिकी प्रस्तुत किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, ए.डी.एम. संजीव कुमार, अजय कुमार, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, डी.पी.आर.ओ. पंचायत, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सकरा जुली पाण्डेय जिला भविष्य निधि पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading