पटना. बिहार में मचे सियासी तूफान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि आरजेडी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को महागठबंधन के साथ आने का ऑफर दिया है. दरअसल जीतन राम मांझी के पास फिलहाल चार विधायक हैं.

ऐसे में खबर आ रही है कि आरजेडी की ओर से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं आरजेडी ने AIMIM के एक विधायक से भी समर्थन मांगा है.

वहीं राम मांझी ने कहा है कि आरजेडी से ऑफर की बात अफवाह है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं पलटी मारने वाला नहीं हूं. मैं मोदी जी के साथ ही, इसका मतलब हूं. हालांकि जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजनीतिक संभवनाओं का खेल है. बता दें, बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को मांझी को साथ बनाए रखने की जिम्मेदारी मिली है.