मौसम संबंधी प्रतिकूलता के मद्देनजर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने परामर्श निर्गत किया है। आगामी 29 जनवरी तक अतिशीत दिवस जैसी स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसके आलावा में जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधि तत्काल प्रभाव से 29 जनवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया है।

नवमी से बारहवीं की पढ़ाई का समय एवं बोर्ड की तैयारी सहित सभी शिक्षक प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करते हुए विभाग से तय अवधि तक विद्यालय में बने रहेंगे। इस अवधि में निजी विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से शैक्षणिक गतिविधियों के समय में परिवर्तन हेतु स्वतंत्र होंगे।

उन्होंने जिले के सभी निजी एवं सार्वजनिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सभी निजी व सार्वजनिक संस्थानों तथा आवागमन के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है। कहा है कि सभी स्कूली बच्चे, शिक्षक, नागरिकगण पर्याप्त कपड़े यथा स्वेटर, कोट, टोपी, गुलेबंद, दस्ताना, मोजा-जूता आदि पहनकर ही संस्थान आएं अथवा घर से बाहर निकलें।

विद्यालयों के कमरे एवं दरवाजों की सभी खिड़कियां आदि इस प्रकार प्रबंधित की जाए कि प्रत्यक्ष रूप से कमरों में ठंडी हवा का प्रवेश न हो पाए। इसके लिए खिड़की, दरवाजे आदि की मरम्मत करा ली जाए। ठंड से बचने के लिए विद्यालय में उचित निगरानी के साथ आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था की जा सकती है,परंतु ध्यान रखा जाए कि इससे आगजनी की घटना न हो।