बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है। अभी आगे चार दिन और मौसम बिगड़ने वाला है। पटना, गया, दरभंगा समेत कई शहरों के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए चेतावनी जारी की है। कुछ शहरों में बच्चों की मौत की खबर भी आ रही है।

आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं आज यानी 27 जनवरी को राज्य के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं राज्य के कुछ भागों में शीत दिवस होने की संभावना है। 28 जनवरी को पूर्वी बिहार एवं मध्य भाग में शीत दिवस जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है।

28 और 29 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
28 जनवरी को पूर्वी बिहार एवं मध्य भाग में शीत दिवस जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 29 जनवरी को राज्य के मध्य भाग में शीत दिवस होने की संभावना है। वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से एवं मध्य भाग में घना कोहरा छाए रहने के आसार है।
