बिहार में सियासी उठापटक का दौरा जारी है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे बिहार में राजनीतिक असमंजस के बीच और राजद-जदयू की टूट की खबरों को लेकर आज बैठकों को दौर जारी है। नई सरकार की कवायद के बीच एक ओर जहां आज बिहार में भाजपा कार्यसमिति की बैठक है तो दूसरी ओर, राजद ने भी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।

वहीं, बिहार की राजनीतिक रस्साकशी पर कांग्रेस की भी नजर टिकी है और पूर्णिया में पार्टी ने आज बैठक बुलाई है। आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक बुलाई है।

वहीं, बिहार में भाजपा कार्यसमिति की बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा है कि आज बिहार की बैठक है, जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे। इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।

आपको बता दें कि बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए शुक्रवार को भी सियासी हलचल तेज रही। इस दौरान अलग-अलग पार्टियों ने बैठक बुलाई थी। लालू की राजद ने शुक्रवार को राबड़ी आवास पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी। वहीं, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भी कई बैठकें की।