मात्र 1 घंटे में राम भक्त पहुंचेंगे अयोध्या, यहां आज से शुरू होगी विमान सेवा

पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट से अयोध्या जाने के लिए सीधी उड़ान आज से शुरू होने जा रही है. स्पाइसजेट की ये फलाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को पटना से सीधे अयोध्या जाएगी. जहां जाकर भक्तजन रामलला का दर्शन कर सकेंगे. पटना से अयोध्या जाने वाली इस विमान का किराया 2699 रुपये रखा गया है.

spicejet independence day sale airfares starting from 1515 Rs complimentary voucher detail here - Business News India - ₹1515 में फ्लाइट टिकट, ₹2000 का फ्री वाउचर, Spicejet ने दिए तगड़े ऑफर, Business News - Hindustan

पटना से अयोध्या के लिए फलाइट

 आपको बता दें की स्पाइसजेट का यह विमान 90 सीटर विमान है और आज या पटना एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए जब उड़ान भरेगी तो स्थिति यह है कि सभी टिकट पूरी तरह से बुक है. यानी विमान में अब एक भी सीट खाली नहीं है. स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन के अनुसार स्पाइसजेट ने 20 जनवरी को इस विमान को चलाने की घोषणा की थी और 21 जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी.

अयोध्या जाने वालों की है लंबी कतार

स्पाइसजेट की फलाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ही पटना से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. अब देखना है कि जिस तरह से विमान के टिकट फुल हो रही है, कोई अन्य कंपनी अभी पटना अयोध्या के बीच हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लेती है या नहीं, क्योंकि अयोध्या जाने वाले यात्रियों की लंबी कतार पटना एयरपोर्ट पर देखी जा रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading