एक समय था जब बिहार बोर्ड की कोई वैल्यू नहीं हुआ करती थी. लोगों को लगता था कि अगर आपके पास पैसे हैं तो आप बिहार बोर्ड टॉप भी कर सकते हैं. वो भी बिना पढ़ाई किये. चीटिंग तो क्लास के अंदर ही हुआ करती थी. लेकिन अब वो समय बीत चुका है. अब बिहार में बोर्ड की परीक्षा में देर से पहुंचने वालों को एग्जाम हॉल के अंदर भी एंट्री नहीं दी जाती है. एक फरवरी से शुरु हुई बारहवीं की परीक्षा में ऐसे कई मामले देखने को मिले.

बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जहां सेंटर पर देर से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को हॉल के अंदर जाने से रोक दिया गया. ये बच्चे ट्रैफिक की वजह से सेंटर पर देर से आए थे. लेकिन तब तक हॉल का दरवाजा बंद कर दिया गया. कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि सेंटर के अंदर जाने का समय साढ़े नौ था. लेकिन दरवाजा नौ बजे ही बंद कर दिया गया.
फायरिंग करते दिखे गार्ड
इस कड़ी में सोशल मीडिया पर खगड़िया के एक सेंटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यहां भी अंदर जाने के लिए दरवाजों को नौ बजे ही बंद कर दिया गया. जब बाहर कई स्टूडेंट्स देर से आए तो उन्होंने अंदर जाने की जिद्द की. लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई. ऐसे में स्टूडेंट्स ने गुस्से में सेंटर का दरवाजा हो तोड़ दिया. स्टूडेंट्स को बाहर भगाने के लिए गार्ड्स को हवा में रायफल लहराते हुए देखा गया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.

रोते-बिलखते दिखे स्टूडेंट्स
सोशल मीडिया पर बिहार के इंटरमीडिएट के कई स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल हो रहा है. ये सभी देर से आने की वजह से परीक्षा से वंचित रह गए. उनका कहना है कि परीक्षा साढ़े नौ से शुरु होनी थी. अगर उन्हें जाने दिया जाता तो उनका साल बच जाता. लेकिन गार्ड्स ने एक ना सुनी. अब उनका साल बर्बाद हो गया है. करियर में एक साल पीछे जाने का दुख आंसुओं के रुप में गिरते हुए देखा गया.
