रांचीः कथित जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद देर रात को हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन राज्यपाल के पास पहुंचे थे और फिर अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार सुबह भी हेमंत सोरेन को एक बड़ा झटका लगा था, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.

दरअसल, हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 फरवरी की तारीख दी थी. आज सुबह जब सुनवाई शुरू हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि आखिर आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? सीधा सुप्रीम कोर्ट क्यों आए? इसपर हेमंत सोरेन का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि ये सीएम का मामला है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जजों की पीठ ने कहा कि अगर एक के लिए ऐसा करेंगे तो फिर सबके लिए करना पड़ेगा. इसलिए हाईकोर्ट जाइए.
