मुजफ्फरपुर में डॉ. महेश प्रसाद राय की तृतीय पुण्य तिथि पर एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में डॉ० महेश प्रसाद राय के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही पूजा एवं महेश प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय के भवन का उद्घाटन समरोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, सांसद मुजफ्फरपुर अजय निषाद, पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा मो० इसराइल मंसुरी, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, विधायक निरंजन राय, विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद प्रो० नरेन्द्र प्रसाद सिंह,

राज्य महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष दिलमणी देवी, पूर्व विधायक माननीया बेबी कुमारी,बिहार विश्वविद्यालय कुलसचिव, डा० संजय कुमार, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक प्राचार्य प्रो० (डॉ०) तारण राय, प्रो० डॉ० वरूण कुमार राय एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं इस समारोह का संचालन डॉ० मोनालिशा राय एवं मिरूनिशा राय ने किया।




