कहते हैं इश्क और जंग में सब कुछ जायज होता है. इश्क के आगे देश की सरहद कम हो जाती है. दिल्लगी का एक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है, जहां इंडोनेशिया की एक युवती का बिहारी छोरे पर दिल आ गया. फिर क्या था अपने प्रेम को पाने और प्रेमी से शादी करने वो बिहार आ गई. इंडोनेशिया से बिहार आई ये युवती अपनी मां के साथ मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव पहुंची, जहां हिंदू रीति-रिवाज से दोनों को शादी बड़े ही धूमधाम से हुई. इस ऐतिहासिक शादी के गवाह बने आसपास के ग्रामीण. विदेशी दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीण बेताब नजर आए.

दरअसल पताही प्रखंड के परसौनी निवासी अखिलेश कुमार सिंह के पुत्र हर्षवर्धन कुमार वर्ष 2018 में ताइवान में साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर रहे थे. तभी उनकी मुलाकात सोइल्लीना से हुई. दोनो में पहले जान पहचान हुई फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ.इसके बाद दोनों एक दूसरे को जानने लगे और दोनों में प्यार बढ़ा. इसी बीच हर्षवर्धन मार्च 2021 में इंडिया वापस आ गए और जयपुर स्थित एलएनएम आइआइटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवा देने लगे लेकिन दोनों का प्रेम जारी रहा.

दोनों ने एक दूजे के साथ जीने मरने की कसमें खाई और सात जन्मों के बंधन में बंधने का निर्णय लिया. दोनों ने अपने अपने परिजनो को इस बारे में जानकारी दी और फिर शादी के लिए तैयार किया.इंडानेशिया से सोइल्लीना मेनाक सिलाबन से यहां पहुंचीं और हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधी. शादी से सोइल्लीना काफी खुश व रोमांचित हैं. इस यादगार क्षण का गवाह सोइल्लीना की मां सोली सिपाहुतार भी बनीं. हर्षवर्धन की मां सुनीता देवी विदेशी दुल्हन घर आने से काफी खुश है।सुनीता अपने विदेशी बहु के साथ पूजा करते नजर आ रही थी.