महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद भी पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बना दिया बिहार का सीएम: प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज से कुछ महीने पहले नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं के ऊपर बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। उसी समय प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार पर मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे थे। मोदी जी ने मध्य प्रदेश में महिलाओं को कहा कि जिस दल के लोग इस तरह की महिलाओं का और महिलाओं के बारे में टिप्पणी करते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए?

कैबिनेट मीटिंग नहीं हो रही या कलम टूट गया...', प्रशांत किशोर का तेजस्वी  यादव से सवाल - Cabinet meeting is not happening or the pen is broken  Prashant Kishor question to Tejashwi

वही मोदी जी सजा के तौर पर बिहार की महिलाओं का मुख्यमंत्री बना दिए हैं। पिछले 30 बरस में लालू-नीतीश ने बिहार की जो दुर्गति किया वो तो जग जाहिर है मगर भाजपा और कांग्रेस भी बिहार के लिए उतनी ही बड़ी दोषी पार्टी है। पहले 15 साल लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने नहीं जिताया था। बिहार की जनता ने लालू जी को उनको उनके दम पर मात्र 1 बार जिताया था, बाकी सारे समय 20 से 25 सांसदों के लालच में कांग्रेस ने जंगलराज को चलाने में लालू यादव का भरपूर साथ दिया है।

जो काम कांग्रेस ने लालू के साथ किया वही काम भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ कर रही है, नीतीश कुमार को कुर्सी में बैठाए रखो चाहे बिहार की जनता दिक्कत में पड़ जाए बस अपना 30 से 35 सांसद जीत कर दिल्ली में जाता रहे। बिहार से 30 सांसद सबको चाहिए लेकिन बिहारी कह कर गाली भी सबको देना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading