मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में आठ मार्च महाशिवरात्र पर रामभजन बाजार से महाशिवरात्रि की झांकी निकाली जायेगी। जिसे लेकर रामभजन आश्रम स्थित वीणा कलाश्रम में बैठक की गई। यात्रा के संयोजक व पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि इस बार झांकी का 54वां वर्ष होगा। पिछले वर्षों की तरह भी इस बार डीजे, बैंड बाजा के साथ विशाल झांकी निकाली जायेगी। झांकी में शिव भजनों की प्रस्तुति के साथ ओम नमः शिवाय का जाप भी होगा।

साथ ही इस झांकी यात्रा के निदेशक प्रो गोपी रमण ने कहा कि झांकी के मार्ग में निर्माण कार्य होने से कई जगहों की सड़कें टूटी हुई हैं। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने महाशिवरात्रि से पहले मार्ग को दुरुस्त करने आश्वासन दिया है।

बैठक में गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक, श्याम पोद्दार, उमाशंकर गुप्ता, राजीव कुमार, संतोष कुमार, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय पोद्दार, विजय बिजराजका, प्रो गोपी किशन, डीके पप्पू, मनोज कमार, प्रो विभा कुमारी, उमेश कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव आदि गणमान्य मौजूद रहें।