बिहार में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, कई अन्य एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कई एजेंडा पर मुहर लगी है. शिक्षा विभाग में नियुक्ति को लेकर भी फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली, 2024 को मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है.

CM Nitish Kumar Speaks Over Physical Relationship Of Married Couple In Bihar Assembly BJP Slams | विधानसभा में सेक्स पर 'प्रवचन' देने लगे नीतीश कुमार, 'जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो

30 से ज्यादा एजेंडों पर मुहर

आज हुई कैबिनेट की बैठक में 30 से ज्यादा फैसलों पर मुहर लगी है. जिसमें शिक्षा विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग के 58 लाख परिवारों का स्वास्थ्य बीमा करने का भी फैसला लिया गया है. इसके तहत 5 लाख रुपए तक का बीमा बिहार सरकार कराएगी. इसका लाभ 2024-25 से मिलने की संभावना है. इसके अतिरिक्त 176 आउट पोस्ट को नीतीश सरकार ने थाना में बदलने का फैसला लिया है. 5 पुलिसकर्मी वाले ये आउट पोस्ट अब थानों की ही तरह काम करेंगे.

नहीं हुई कैबिनेट की ब्रीफिंग

बिहार विधानसभा का बजट सत्र अभी चल रहा है और जब भी विधानसभा का सत्र चलता है, तो कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग नहीं की जाती है. आज भी बैठक के बारे में मीडिया को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि तीन दर्जन के करीब एजेंडों पर आज चर्चा हुई है, जिसमें कई पर मुहर भी लग गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading