विद्यालय भवन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने झाझा पहुंचे चिराग पासवान की गाड़ी के आगे लेटे लोग

बिहार : चिराग पासवान बिहार की जमुई सीट से लोकसभा के सदस्य यानी सांसद है. बिहार में चिराग की पहचान यूथ आइकन और लोकप्रिय तथा सुलझे हुए राजनेता के रूप में होती है. यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबर्दस्त है. इसकी झलक चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई में भी देखने को मिली, वो भी यूनिक अंदाज में.

If you can't do anything in Bihar, what will you do in Banaras?' said  Chirag Paswan In Patna | 'बिहार में कुछ नहीं कर पाएं, बनारस में क्या  करेंगे': चिराग पासवान ने

 

झाझा में केंद्रीय विद्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान के सामने उसे समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब दर्जनों समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता 2024 लोकसभा चुनाव यहीं से लड़ने की बात करते हुए रोने लगे और उनकी गाड़ी के आगे सड़क पर लेट गए. आयोजन के बाद जैसे ही चिराग पासवान पटना रवाना होने के लिए अपने वाहन में बैठे और समर्थकों का अभिवादन करने लगे तभी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों का प्यार उमड़ पड़ा.

सभी उनकी गाड़ी को रोक लिए और जमुई से ही चुनाव लड़ने की मांग करने लगे. समर्थक कह रहे थे ‘भैया जमुई छोड़कर न जाइए’ उस समय कई कार्यकर्ता भावुक होते हुए रोते दिखे. बाद में चिराग पासवान ने उन्हें समझाया. इस दौरान जमुई सांसद के आंख भी आंसू से भर आये. वो इमोशनल होते दिखे और जवाब दिया कि यहीं से उनकी पहचान बनी है. यहां के लोगों ने जो प्यार दिया है वो सांसद रहेंगे या नहीं लेकिन जमुई का बेटा बनकर जीवन भर रहेंगे.

चिराग पासवान से यह पूछने पर कि वह हाजीपुर या जमुई कहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी लेकिन जमुई से उनका नाता जीवन भर रहेगा. बताते चलें कि मीडिया में आई खबरें और चिराग पासवान के बयान से यह कयास लगाया जा रहा है कि वो 2024 में लोकसभा चुनाव हाजीपुर से लड़ेंगे. इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी अपनी भावना को नेता के सामने प्रदर्शित किया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading