पटना: बिहार विधानसभा में आज तीसरे दिन भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने शिक्षा मंत्री के जवाब पर असंतोष जताते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया और विधानसभा सदस्यों के विशेष कमेटी से जांच करने की मांग की है.

केके पाठक के खिलाफ विपक्ष का हंगामा
विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि स्कूल का समय 9:00 बजे से 5:00 के स्थान पर 10:00 बजे से 4:00 तक चलेगा. लगातार दो दिन सदन में मुख्यमंत्री ने इस बात का आश्वासन दिया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है विभाग उसे लागू करना सुनिश्चित करेगा.
‘ये कैसे अधिकारी जो सीएम की बात भी..’
वहीं केके पाठक की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिस प्रकार से शिक्षकों को गाली दी गई, इसपर विपक्ष का गुस्सा फूट पड़ा. केके पाठक पुराने समय पर ही स्कूल खोलने की बात पर अड़े हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नया लेटर जारी नहीं किया जा रहा है, उसको लेकर विपक्ष आक्रामक है.
विपक्ष ने की विशेष कमेटी बनाने की मांग
गुरुवार को विधानसभा में जमकर विपक्षी सदस्यों की ओर से नारेबाजी की गई. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य बेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के जवाब देने पर भी विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. विपक्षी सदस्यों ने जांच के लिए विशेष कमेटी बनाने की मांग की है.

ईमानदार अधिकारी बताने पर सीएम पर हमला
जब सरकार की ओर से विपक्ष की मांग नहीं मानी गई तो विपक्षी सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया. सभी विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरजेडी, कांग्रेस और माले ने केके पाठक के साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.
विधान परिषद में भी उठा मामला
केके पाठक का मामला न केवल विधानसभा में बल्कि विधान परिषद में भी लगातार उठ रहा है और गालीबाज अधिकारी पर कार्रवाई किये जाने की मांग हो रही है. ऐसे विधान परिषद में सभापति ने पूरे मामले की जांच की बात भी कही है और उसकी चर्चा आज विधानसभा में विजय कुमार चौधरी ने भी किया लेकिन उसके बाद भी विपक्षी सदस्य नहीं माने.

नीतीश कुमार का आदेश अनदेखा
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर बिहार विधानसभा में नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि वे अधिकारियों से इसको लेकर बात करेंगे. स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होना चाहिए, लेकिन नीतीश के इस ऐलान के बाद भी शिक्षा विभाग अपने पुराने आदेश पर ही कायम है.
शिक्षकों को केके पाठक ने दी गाली!
सीएम नीतीश के आदेश के कुथ घंटों के अंदर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से एक पत्र जारी किया करते हुए पहले की प्रक्रिया को बरकरार रखने की बात कही गई, यानी 10 बजे से 4 बजे तक घंटी का संचालन होगा. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग करते केके पाठक का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे टीचर्स को गाली देते दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने स्कूल में चेतना सत्र बरकरार रखने की बात भी कही थी.