सीवान: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज जन विश्वास यात्रा के तहत सिवान के तरवा मैदान में आम लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में जो मैंने कर दिखाया है, उसी से नीतीश जी घबरा गए थे और फिर उन्होंने पलटी मार दी.
![]()
‘माय और बाप दोनों की पार्टी राजद’
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजद माई समीकरण की पार्टी है, लेकिन मैं कहता हूं कि माय और बाप दोनों की पार्टी है. इसलिए आप लोग सबको मिल-जुल कर लेकर चलें, हम सबका सम्मान करते हैं. वही उन्होंने कहा कि गरीबों को अपने सीने से लगाए और आने वाले चुनाव में भाजपा को हराने का काम करें. तेजस्वी ने ये भी कहा कि आने वाली 3 तारीख को पटना के गांधी मैदान पहुंचईये और एक बार और बहुमत दीजिए.

सभा में नहीं पहुंची हेना शहाब
माना जा रहा था कि इस यात्रा के माध्यम से तेजस्वी ना केवल वह आम अवाम के बीच अपनी पैठ मजबूत करेंगे बल्कि वैसे नेताओं को भी साथ लाएंगे, जो हाल के वर्षों में राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से भी उनकी मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि हेना शहाब से उनकी मुलाकात नहीं हुई और ना ही वो तेजस्वी यादव की सभा में शामिल हुईं.
