मुजफ्फरपुर: प्रशांत किशोर की आवाज को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जन सुराज महानगर के अध्यक्ष संजय कुमार केजरीवाल के नेतृत्व में सामूहिक प्रयास पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा सरैयागंज टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर टावर चौक, महाराजा अग्रसेन मार्ग सुतापट्टी का भ्रमण कर प्रशांत किशोर के संदेश को एक-एक दुकान एवं घरों तक पहुंचाया।

यात्रा में लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ संजय कुमार केजरीवाल को फूलों की माला पहनाकर ”जय बिहार, जय-जय बिहार” के नारे लगाए। जहां संजय केजरीवाल ने कहा कि पिछले 17 महीनों से प्रशांत किशोर अपना घर-बार छोड़ कर बिहार की 12 करोड़ जनता को बेरोजगारी, पलायन, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जागरूक कर रहें हैं।

जिससे कि लोग अपने प्रतिनिधि का सही चुनाव कर सकें।प्रशांत किशोर ने एक अच्छी सोच व व्यवस्था को लेकर पदयात्रा शुरू की। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने अपने टीम में शामिल कर के अपनी पदयात्रा में सहयोग करने का अवसर दिया है। इस पदयात्रा के दौरान जिला प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा “पप्पू” अन्य कार्यकर्ता एवं आम जन भी शामिल हुए।



