बिहार में यहां होगी नौकरियों की बौछार, जल्द करें आवेदन

बिहार : अगर आप अभी तक बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. जमुई में जॉब कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. जिसमें एक साथ कई कंपनियां हिस्सा ले रहीं है. दरअसल, 23 फरवरी (शुक्रवार) को जमुई जिला में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अलग-अलग कई कंपनियां हिस्सा लेकर अपना स्टॉल लगाएंगी. इस दौरान सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जायेगी तथा उन्हें ऑन द स्पॉट ज्वाइनिंग लेटर भी दिया जाएगा.

unemployment rate in india here are the state wise figures by CMIE भारत के  किस राज्य में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम? यहां जानें आंकड़े -  India TV Hindi

जमुई में लगेगा रोजगार मेला
23 फरवरी को जमुई जिला मुख्यालय स्थित जिला नियोजनालय में इस नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा. सुबह दस बजे ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. इसमें कुल 10 नियोजन इकाई शामिल हो रही हैं और उनके द्वारा 900 पदों पर बहाली की जाएगी. इस नियोजन मेला में किसी भी आयु वर्ग के युवक-युवती रोजगार के लिए भाग ले सकते हैं और अलग-अलग कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं. युवाओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. साथी उनकी योग्यता के अनुसार सैलरी कंपनियों के द्वारा दी जाएगी.

इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
नियोजन मेला में दशम एवं बारहवीं पास युवक-युवती अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज की चार फोटो लेकर यहां पहुंच सकते हैं. इसकी तैयारी की जा रही है और इस दिन बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जायेगी. जॉब कैंप में आने वाले अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र अंक पत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो को लाना होगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading