मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज और जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर सेमिनार का आयोजन कॉलेज सभागार में किया गया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि बिहार की प्रतिभाएं स्टार्टअप के जरिये प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भागीदार हो सकेंगी.

उन्होंने छात्रों से कहा की युवा प्रतिभाओं को चाहिए कि पोर्टल पर पंजीयन करा कर स्टार्टअप पॉलिसी का फायदा उठाएं. प्रो राय ने कहा की इस योजना से छात्रों के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकेंगे. प्रो राय ने आगे कहा की निरंतर कठिन परिश्रम एवं लगन जीवन की किसी भी यात्रा को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं चाहे वह शिक्षा हो या स्टार्टअप के माध्यम से व्यवसाय की शुरूआत.


उन्होंने कहा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से स्टार्टअप के लिए आवेदन देना आसान होगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन कॉलेज में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए प्रयासरत है तथा जल्द ही ये शुरू होने की संभावना है। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में बताते हुए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में प्रो राजीव कुमार, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ नवीन कुमार, डॉ शमशीर अली, डीआईसी के उद्योग विस्तार पदाधिकारी रविशंकर उपाध्याय, नरेश पासवान, अनीता कुमारी, विकास कुमार, अनिल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

