बिहार: तमिलनाडु के पूर्व डीजी व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. करुणा सागर ने कहा है कि आईएनडीआईए की एकजुट होते देख भाजपा और उसके एनडीए गठबंधन में बेचैनी बढ़ गई है।

आईएनडीआईए के एकजुट दल भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देश के युवाओं, किसानों, महिलाओं, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिलाने आ रहे हैं। डॉ. सागर ने कहा कि इंडी गठबंधन संविधान, लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं बचाने की मुहिम है, जिसमें देश की जनता हमारे साथ है।
डॉ. सागर ने कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस, दिल्ली-गुजरात में आप-कांग्रेस समेत हरियाणा में आईएनडीआईए गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच बातचीत जारी है। चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा की पुरजोर कोशिश यही रहेगी कि कहीं ईडी तो कहीं सीबीआई का इस्तेमाल कर आईएनडीआईए को कमजोर किया जाए, लेकिन हमारा गठबंधन पूरी ताकत से इसका मुकाबला करेगा।