मैट्रिक परीक्षा 2024 की कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी, जो 10 मार्च 2024 तक चलेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के अंत तक दसवीं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी किया गया था। इसी पैटर्न को देखें तो इस वर्ष भी बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम 20 मार्च 2024 के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मूल्यांकन कार्य को पूरी तरह गोपनीयता बरतने के लिए निर्देशित किया है। मूल्यांकन कार्य उन्हीं शिक्षकों से लिया जाएगा जो मान्यता प्राप्त विद्यालय में कार्यरत है। उन शिक्षकों की सूची परीक्षा समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि सह परीक्षक एवं प्रधान परीक्षकों की नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भेजा जा रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 28 से 29 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान स्वयं या प्रतिनिधि भेजकर नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त करेंगे। पत्र प्राप्त करने के बाद संबंधित शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए विरमित करेंगे।