मुजफ्फरपुर: हर शुक्रवार बाबा गरीबनाथ मंदिर में सत्यनारायण पूजा एवं गाड़ी पुजन कराने के लिए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ती है।

जहां बताया जा रहा है कि संतोष पाठक एवं मुन्ना पाठक, पिता-नथुनी पाठक ने अपने चार, पाँच साले को सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं गाड़ी पुजन कराने के लिए मंदिर परिसर में रखा है।

जबकि ये सभी लोग मंदिर के पुजारी नहीं है। बताया जा रहा है कि ये सभी आम भक्तो से जबरदस्ती दक्षिणा वसूली करते हैं, एवं गाली-गलौज करते हैं।

जिसे लेकर भक्तगणों ने महंत परिवार से शिकायत की, भक्तजनों की शिकायत के बाद अब महंत परिवार से भी संतोष पाठक के परिवार द्वारा मारपीट की गई है। मारपीट के बाद महंत परिवार ने इसपर कार्यवाई की मांग की है।
