मुजफ्फरपुर जिले में मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली सेन निवासी कवि राम कुमार यादव द्वारा बिहार तथा पूरे भारत के लिए आजीवन त्याग और संघर्ष करने वाले ओजस्वी राजनेता लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन संघर्ष यात्रा पर एक अद्भभूत और अनोखी पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।

पुस्तक का नाम है ‘गरीबों के मसीहा और आधुनिक बिहार के सूत्रधार श्री लालू प्रसाद यादव’। कवि राम कुमार यादव ने बताया कि इस पुस्तक का लोकार्पण लालू प्रसाद यादव के द्वारा जल्द ही किया जाएगा।

लालू प्रसाद यादव बिहार में शांति, खुशहाली, जागरूकता, समानता, एकता, स्वतंत्रता, समृद्धि , तथा भाईचारा को धरातल पर लाने के लिए संघर्षरत रहे है।वहीं शोषण के विरुद्ध तथा सच्चाई के पक्ष में खड़े होने के लिए लोगों का आह्वान करते रहे है । लालू प्रसाद यादव गरीबों, मजदूरों, किसानों, शोषितों, वंचितों, युवाओं, माँ, बहनों, बेटियों एवं दबे – तबके लोगों को विकास के मुख्यधारा से जोड़ने तथा सबके मान – सम्मान एवं गौरव के लिए संघर्ष करते रहे है।

लालू प्रसाद यादव के विचारों पर आम लोगों को भी अमल करते हुए एक साथ मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने एवं मजबूत बनाने के लिए संकल्पित होकर काम करने की आवश्यकता है।


कवि राम कुमार यादव ने आगे बताया कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन संघर्ष यात्रा को अपनी स्वरचित पुस्तक में पिरोने का प्रयास किया है। साथ ही यह पुस्तक बिहार तथा पूरे भारत के लोगों को समर्पित है।

