मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय में डॉ नीलम कुमारी ने स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष पदभार ग्रहण किया। जहां निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अनिल ओझा सहित शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ नीलम ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग में शोध कार्य को गति प्रदान की जाएगी। समय-समय पर सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

शैक्षिक संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए शोध कार्य को निरंतर बढ़ावा देने की जरूरत है। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ओझा ने डॉ नीलम का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा। टीमवर्क की भावना से शोध कार्य एवं सेमिनार का आयोजन विभाग की प्राथमिकता में रहेगा।

मौके पर बधाई देने वालों में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ओझा, डॉ विपिन कुमार राय, सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ दिलीप कुमार, डॉ भारती सहेता, डॉ कांतेश कुमार, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डॉ अर्चना सिंह, डॉ एनी जोया, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ अर्धेंदु, डॉ रक्षा सिंह, इतिहास विभागध्यक्ष डॉ रेनू कुमारी, डॉ विनीता, डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर,विभाग के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दिया।
