हाल के दिनों में भारत में ढेरों शादियां हुईं, इससे जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. किसी वीडियो में दुल्हन का स्वैग वाला अंदाज नजर आया तो कोई सुहागरात का वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आ गया. लेकिन इन सबसे अलग एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते ने शादी के मंडप का ही सत्यानाश करवा दिया. ये कुत्ता पहले तो शादी के मंडप में घुसा, फिर उसके बाद दुल्हन के पीछे ऐसे पड़ा कि पूछिए मत.

दुल्हन लंहगा उठाकर इधर से उधर भागती दिखी, लेकिन कुत्ता पीछे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था. लेकिन इन सबके बीच कैमरे वाले ने अपनी रिकॉर्डिंग बंद नहीं की. वो लगातार हर मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करता रहा. इस पूरे घटना का वीडियो एक शख्स ने मोबाइल में कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया.

हैरत की बात ये है कि मंडप में काफी लोग मौजूद थे. दूल्हा-दुल्हन की रिश्तेदार से लेकर पंडित जी और कैमरामैन तक. लेकिन वो कुत्ता सिर्फ दुल्हन के पीछे पड़ा रहा. ऐसा लग रहा था मानो वो उसे नोंच खाएगा. दूल्हे ने डॉगी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वो भागने का नाम ही नहीं ले रहा था. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर कमेंट्स फनी अंदाज वाले ही हैं.
